बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोहतास में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ बवाल, बीडीओ और सीओ गंभीर रूप से जख्मी

रोहतास में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ बवाल, बीडीओ और सीओ गंभीर रूप से जख्मी

SASARAM : रोहतास जिला के करगहर प्रखंड के सेमरी गांव में एक तालाब के किनारे अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों के हमले में करगहर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. 

वही बीडीओ के अलावे सीओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. ग्रामीणों का आरोप था कि अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की ओर से पक्षपात किया जा रहा है. बता दे कि 'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत जलाशय के आसपास के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. 

इसी सिलसिले में नोटिस देकर आज सेमरी गांव में तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. जेसीबी से कच्चे घरों को तोड़ा जा रहा था. जिसका ग्रामीण विरोध करने लगे.

 इस दौरान जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आधे घंटे तक गांव रणक्षेत्र में तब्दील रहा. इस हंगामे में BDO तथा सीओ को भी चोटें आई हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News