छोटी सी बात पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी

छोटी सी बात पर दो पक्षों  के बीच जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी

JAHANABAD : जहानाबाद मखदुमपुर प्रखंड के विष्णुगंज ओपी अंतर्गत हड़ईल गांव में आपसी मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जख्मी तीनों लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है।

 घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि हम लोग रोजी रोजगार को लेकर पटना रहते हैं। मेरी पत्नी गांव में रहती है पत्नी को अकेला देख पड़ोस के लोग हमेशा उसे परेशान किया करते हैं। जब इस बात को लेकर के हम उससे पूछताछ करने गए तो पूरे परिवार तथा अन्य लोगो के द्वारा मिलकर मेरे पूरे परिवार को मारपीट किया गया जिससे हम तीनो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चों को भी हल्की चोट आई है।

 फिलहाल जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। मारपीट की घटना को लेकर संबंधित थाना को सूचित किया गया ।

Find Us on Facebook

Trending News