जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,दस लोगों की हालत गंभीर,जांच में जुटी पुलिस

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,दस लोगों की हाल

गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के  मटिहनीया सल्लेहपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से करीब 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल ईलाज  के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी ज़ख्मियों का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। ज़ख्मियों में धर्मेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रियंका देवी, मनोज गुप्ता की पत्नी भाग्यमणि देवी, बेटा प्रिंस गुप्ता, स्वर्गीय राम रामबचन साह के बेटा राजी साह और स्व भुटेलि साह  की पत्नी सुगांती देवी 

जबकि दूसरे पक्ष के शंभू प्रसाद के बेटा जितेंद्र कुमार, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार , स्व रामबचन साह के बेटा प्रभु साह और राजकिशोर साह की पत्नी सोनापति देवी शामिल है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मटिहनीया सल्लेहपुर गांव निवासी प्रभु साह और राजी साह दोनो भाई है। दोनो के बिच पूर्व से तीन कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच आज दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे दस लोग जख्मी हो गए। इस संदर्भ में जख्मी राजी साह ने बताया की बटवारा को लेकर आज अपने भाई से कहा की जमीन के नापी करावा ले लेकिन आरोपी नही माना इस बीच दोनो पक्षों में विवाद हो गई और तू तू मैं मैं होने लगी। तू तू मैं मैं मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। 

जिसमे चार लोग जख्मी हो गए वही गांव की ही महिला सुगांति देवी बीच बचाव करने लगी जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे से उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिए वही दूसरे पक्ष के जख्मी जितेंद्र कुमार ने बताया की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस बीच हम लोगो ने कहा कि आपस में हम लोग समझौता कर लेते है लेकिन आरोपी नही माने और मारपीट करने लगे। इसके बाद अपने से सिर फोड़ लिए और डायल 112 को बुलाकर थाना चले गए। जब हम लोग केस करने जा रहे थे तब आरोपी घेर कर मारपीट करने लगे। जिससे पांच लोग जख्मी हो गए। वही इस संदर्भ में विश्वभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की जमीनी विवाद में मारपीट हुई है कुछ लोग जख्मी है मामले की जांच की जा रही है।