कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को करनी पड़ रही है मशक्कत

कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को करनी पड़ रही है मशक्कत

SASARAM :  खबर सासाराम से है। आज सासाराम के प्रतापगंज स्थित जक्खी सईद इलाके में स्थित एक कबाड़ी के दुकान में भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी? यह पता नहीं चल सका हैं। लेकिन आग की लपटें देखकर सभी लोग दहशत में पड़ गए। सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। 

लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल से काबू नहीं हो पा रहा है। मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है। आग लगने से आसपास के घरों के लोग डर गए हैं तथा घर छोड़ कर भागने लगे हैं। यह कबाड़ी की दुकान श्याम कुमार का बताया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस प्रकार धू धू कर कबाड़ी की दुकान जल रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कबाड़ी से ही किसी कारण आग फैल गयी। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Find Us on Facebook

Trending News