बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

14 जून से शुरू होगा फीफा विश्व कप, पहली बार रूस करेगा मेजबानी

14 जून से शुरू होगा फीफा विश्व कप, पहली बार रूस करेगा मेजबानी

फुटबॉल प्रेमी को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण 14 जून 2018 से शुरु होने जा रहा है जोकि 15 जुलाई तक चलेगा.  इस विश्व कप की मेज़बानी पहली बार रूस करने जा रहा है.  इस फीफा विश्व कप कि कुल इनामी राशि 79 करोड़ 10 लाख ( 791 मिलियन  डॉलर यानी 53 अरब रूपये से अधिक) है, जो पिछले विश्व कप से 40 फीसदी ज्यादा है.

FIFA-WORLD-CUP-WILL-START-FROM-JUNE-14-RUSSIA-WILL-HOST-THE-FIRST-TIME2.jpg

इस खेल में कुल 32 देशों की टीम भाग लेगी और  कुल 64 मैच खेला जाएगा. मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. इससे पहले 2014 का विश्व कप टूनामेंट जर्मनी ने जीता था. फीफा विश्व कप की इतिहास पर नज़र डाले तो सबसे ज्यादा 5 बार का चैंपियन ब्राजील की टीम है, जबकी मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की है. 

FIFA-WORLD-CUP-WILL-START-FROM-JUNE-14-RUSSIA-WILL-HOST-THE-FIRST-TIME3.jpg

इसके अलावा इटली ने 4 बार खिताब को अपने नाम किया है. ब्राजील ऐसी इकलौती टीम है जो फुटबॉल के सभी विश्व कप में भाग लिया है. इस बार का विश्व कप को हर देश जीतना चाहेगा. फुटबॉल प्रेमीयों के लिए उनके पसंदीदा खिलाड़ी लियोनल मेसी, नेमार, हैरी केन, केविन डी ब्रूने, पॉल पोग्बा जैसे नाम चीन खिलाड़ी अपना जादू चलाने को तैयार है.

FIFA-WORLD-CUP-WILL-START-FROM-JUNE-14-RUSSIA-WILL-HOST-THE-FIRST-TIME4.jpg

टीम इस प्रकार हैं,
ग्रुप ए:- रूस, सउदी अरब, मिस्र, उरूग्वे
ग्रुप बी:- पुर्तगाल, स्पेन, मोरक्को और इरान
ग्रुप सी:- फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, पेरू और डेनमार्क
ग्रुप डी:- अर्जेंटीना, आईसलैंड और क्रोएशिया
ग्रुप ई:- ब्राजील, स्विटजरलैंड, कोस्टारिका और सबिर्या
ग्रुप एफ:- जर्मनी, मैक्सिको, स्वीडन और साउथ कोरिया
ग्रुप जी:- बेल्जियम, पनामा, ट्यूनीशिया और इंग्लैंड
ग्रुप एच:- जापान, कोलंबिया, सेनेगल और पोलैंड

Suggested News