बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वर्चस्व की लड़ाई : मार्निंग वॉक पर निकले बालू कारोबारी का पहले पीछा किया, फिर दिनहाड़े सीने में उतार दी पांच गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

वर्चस्व की लड़ाई : मार्निंग वॉक पर निकले बालू कारोबारी का पहले पीछा किया, फिर दिनहाड़े सीने में उतार दी पांच गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

बालू माफियाओं का गढ़ बन चुके भोजपुर जिला मुख्यालय की सुबह गोलियों की आवाज के साथ हुई। यहां नगर थाना क्षेत्र में मार्निंग वॉक पर निकले बालू कारोबारी पर बाइक सवारों ने गोलियों की बारिश कर दी। एक के बाद एक पांच गोली लगने से बुरी तरह घायल कारोबारी को अस्पताल ले जाया रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना मोती टोला मोड़ के पास की है। मृतक बालू कारोबारी की पहचान अहिर पुरवा मोहल्ला निवासी स्व.यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है। वह पेशे से बालू कारोबारी और ठेकेदारी का काम करता था। 

घटना को लेकर मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज सुबह भी टहलने के लिए निकला था। टहलने के बाद मृतक अपने सपना सिनेमा मोड़ के समीप अपने ठेकेदारी साइड पर देखने जा रहा था तभी उसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड पांच गोलियां मार दी।बाइक पर तीन के संख्या में हथियार लिए हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।अपराधी गोलीमार कर आराम से हथियार लहराते भाग निकले।  स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये। हालांकि मृतक के चाचा ने किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार किया है।

बेहद नजदीक से मारी गोली, ताकि बचने की संभावना न हो

हत्यारे पूरी तरह से इस तैयारी के साथ आए थे कि मृतक किसी भी स्थिति में बच न सके। इसके लिए उन्होंने दूर से गोली चलाने की जगह नजदीक से गोली मारी। जिनमें एक गोली दायें साइड कनपटी में, दूसरी गोली बायें साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे और ढोरी से उपर और बाएं हाथ मे दो गोली मारी गई है। अब चाचा भले ही किसी दुश्मनी की बात से इनकार करें, लेकिन जिले में जिस तरह से बालू माफिया सक्रिय हैं, इस हत्याकांड को वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ सकती है



Suggested News