बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करियर में काबिलियत के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस भी है काफी जरुरी...

करियर में काबिलियत के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस भी है काफी जरुरी...

PATNA: कॉर्पोरेट कल्चर ने फॉर्मल वियर पर काफी जोर दिया है. यही वजह है की काबिलियत के साथ –साथ ड्रेसिंग सेंस भी बहुत जरुरी हो गया है। आज प्रॉपर ड्रेसिंग एक कॉमन टर्म के रूप में इस्तेमाल होता है | 

जानते हैं क्या है प्रॉपर ड्रेसिंग...

इसका मतलब है ऐसा ड्रेसिंग सेंस जो आपके प्रोफ्फेशन को प्रेजेंट करे.ऑफिसियल ड्रेसिंग आपके कैरियर के लिए बहुत जरुरी है और आगे बढ़ने  में भी मदद करता है |ड्रेस की फिटिंग बहुत जरुरी है.ज्यादा ढीले या ज्यादा टाईट कपड़े पहनने से बचें.आपकी ड्रेस की फिटिंग हमेशा आपके बॉडी के हिसाब से होना चाहिए 

क्लासिक कट जैकेट के साथ अच्छी फिट वाली ट्राउजर बेस्ट ऑप्सन है. ऑफिस में कैजुअल वियर को भी स्मार्टली कैरी किया जा सकता है.ऑफिस में आपकी ड्रेस डिसेंट होनी चाहिए जो आपके लुक को ज्यादा हाईलाईट ना करे. सलवार कुर्ता जैसे पारंपरिक इंडियन वियर पर सिंपल प्रिंट सेफ ऑप्सन है, इसकी खासियत ये है की ये सभी बॉडी पर सूट करता है। एक्सेसिरिज भी सिंपल और एलीगेंट होनी चाहिए | 

Suggested News