बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी के सोमेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, युवाओं में सेल्फी लेने की मची होड़

मोतिहारी के सोमेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, युवाओं में सेल्फी लेने की मची होड़

MOTIHARI : फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी आज मोतिहारी जिला स्थित अरेराज के मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा   सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने रविवार देर संध्या मनोकामनापुरक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मंगलकामना किया। इस मौके पर मंदिर पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कराया गया। 


मनोज वाजपेयी ने कहा की उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर देश के लोगों के सुख और समृद्धि की कामना की है। वहीँ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद फ़िल्म अभिनेता के साथ मौके पर मौजूद युवक और युवतियों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गयी। इस बीच फ़िल्म अभिनेता के सुरक्षा को लेकर पूरा मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी कंचन भास्कर,हरसिद्धि ज्वाला सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बताते चलें की मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के छोटे से गांव बेलवा बहुअरी में हुआ था। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा के.आर. हाई स्कूल, बेतिया से हुई थी। इसके बाद मनोज दिल्ली चले गये और रामजस कॉलेज से अपनी आगे की पढाई की। उन्हे एनएसडी मे तीन कोशिशों के बावजूद प्रवेश नही मिल सका। इसके बाद उन्होने बैरी जॉन के साथ रंगमंच किया। मनोज ने बैरी जॉन के मार्गदर्शन में स्ट्रीट चिल्ड्रेन के साथ काफी काम किया है। 

अपने 30 साल के करियर में अभिनेता ने “सत्या”, “शूल”, “कौन”, “जुबैदा”, “पिंजर”, “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, “अलीगढ़” जैसी फिल्मों के साथ इंडी और व्यावसायिक सिनेमा “भोंसले”, “गली गुलियां”, “स्पेशल 26”, “सत्यमेव जयते”, “बागी 2”, आदि दोनों में प्रशंसा प्राप्त की है। वहीँ मनोज वाजपेयी कई फिल्मों के लिए कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News