बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विलय के बाद अब सिर्फ 12 सरकारी बैंक...जानिए क्या होगा आप पर असर

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विलय के बाद अब सिर्फ 12 सरकारी बैंक...जानिए क्या होगा आप पर असर

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कई बैंकों के विलय का ऐलान किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया। इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।

 इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा।

इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का ऐलान किया गया।इस विलय के बाद देश को 7वां बड़ा पीएसयू बैंक मिलेगा। वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं। इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्‍होंने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं।


Suggested News