बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वित्त मंत्री का बजट - देश में बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट, पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता, सीवर सफाई मजदूरों की जगह मशीन आधारित करेंगे

वित्त मंत्री का बजट - देश में बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट, पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता,  सीवर सफाई मजदूरों की जगह मशीन आधारित करेंगे

PATNA : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज मोदी सरकार के मौजूदा  कार्यकाल का अंतिम पूर्णकालिक बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट की शुरूआत करते हुए उन्होंने इसे अमृत काल का पहला बजट बताया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने अपन बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है। 

वित्त मंत्री ने रेलवे को विकास के लिए मौजूदा बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो कि अलग अलग योजनाओं और रेलवे के विस्तार पर खर्च किये जाएंगे। वहीं उन्होंने घोषणा की है कि आनेवाले सालों में सरकार देश में 50 नए एयरपोर्ट भी स्थापित करेगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने आज कई घोषणाएं की है।

निर्मला सीतारमण ने बताईं बजट की 7 प्राथमिकता

 वित्त मत्री ने बताया कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है.  1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा

- अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट

- पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता

- सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे

- AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस 

- नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे. 

- पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.

- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है. 

- अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. 

- देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. 

- बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी 

- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.

- कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. 

- 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 

- 'कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी'



Suggested News