बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पताही थानाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमला मामले में मुखिया समेत 44 नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, 6 गिरफ्तार

पताही थानाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमला मामले में मुखिया समेत 44 नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, 6 गिरफ्तार

MOTIHARI : पताही थानाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है। मामले में पुलिस ने छापेमारी कर अभी तक एक महिला समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम पर हमले को लेकर पताही थाने में एएसआई गंगा दयाल ओझा के बयान पर 44 नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।

 आरोपियों में नुनफरवा पंचायत के मुखिया ध्रुव मांझी भी नामजद किये गए हैं। इधर हमले के बाद से धांगर टोली के अधिकांश लोग गांव छोड़कर फरार हैं। 

जाने क्या है पूरा मामला

मामला मोतिहारी का है जहां शराब कारोबारियों ने छापेमारी करने गए थानेदार को पीट-पीट के अधमरा कर दिया था। माफियाओं ने थानेदार को खदेड़ते हुए दूर तक ले गए और खेत में ही जमकर पिटाई की। इसके बाद मरा समझकर शराब माफिया वहां से भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची और धान के खेत में बेहोशी की हालात में पताही के थानेदार विकास तिवारी को खटिया पर लादकर पहले ढ़ाका रेफरल अस्पताल लाया गया। फिर उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए वहां से मोतिहारी रेफर कर दिया गया।

मोतिहारी से रुपेश पांडेय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: असंवेदनशील पटना पुलिस! घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज, परिजन लगा रहे थाने के चक्कर

Suggested News