बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजीव गाँधी के खिलाफ अपशब्द बोलना नवाज़ुद्दीन को पड़ा महंगा, कांग्रेस ने कराया मामला दर्ज

राजीव गाँधी के खिलाफ अपशब्द बोलना नवाज़ुद्दीन को पड़ा महंगा, कांग्रेस ने कराया मामला दर्ज

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्ल‍िक्‍स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्‍स विवादों से घिर चुकी है. इस वेब सीरीज के एक सीजन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खि‍लाफ अपशब्द इस्तेमाल किया गया . इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है. इसके खिलाफ लोगों ने नवाजुद्दीन और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है. 

FIR-AGAINST-NAWAZUDDIN-USING-BAD-WORDS-ABOUT-RAJEEV-GANDHI3.jpg

इस वेब सीरीज में नवाज़ुद्दीन राजीव गाँधी को 'फटटू ' कहते दिखाई देते हैं. इस पर पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने नवाजुद्दीन और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन जो कि इस सीरीज में गणेश गायतोण्डे के रोल में हैं और उन्होंने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को  फटटू कहा है, जिसे सबटाइटल में ट्रांसलेट करके लिखा गया है.

FIR-AGAINST-NAWAZUDDIN-USING-BAD-WORDS-ABOUT-RAJEEV-GANDHI2.JPG

आपको बता दें कि नेटफ्ल‍िक्‍स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है. इसमें 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है. इसे विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देश‍ित किया है. 

Suggested News