बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के 4 शिक्षकों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, फर्जी TET प्रमाण पत्र पर कर रहे थे नौकरी

मुजफ्फरपुर के 4 शिक्षकों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, फर्जी TET प्रमाण पत्र पर कर रहे थे नौकरी

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां 4 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। डीपीओ ने इन चार फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया है।

मीनापुर प्रखंड के जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है उनमें नमीता कुमारी, मनोज कुमार, रिंकी कुमारी और चंदा झा शामिल हैं। इस सभी शिक्षकों पर फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का आरोप है।

इस संबंध में डीपीओ ने मीनापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन चारों फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

देखें डीपीओ द्वारा जारी पत्र:


मीनापुर में फर्जी शिक्षकों का अंबार

बताया जा रहा है कि मीनापुर प्रखंड में सैकड़ों फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। जांच में 146 फर्जी शिक्षकों को दोषी पाया गया था। आरोप है कि कई फर्जी शिक्षकों के फाइल को बीआरसी भवन में आग के हवाले किया जा चुका है। इसके साथ ही 36 फिजिकल ट्रेंड शिक्षकों के द्वारा दाखिल शिक्षक प्रशिक्षण उत्तीर्णता प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया है, लेकिन कार्रवाई अभी तक सिर्फ 4 शिक्षकों पर ही हुई है।

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट


Suggested News