बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस दक्षता परीक्षा में फिर पकड़े गए 13 मुन्ना भाई, आंकड़ा पहुंचा 300 के पार

बिहार पुलिस दक्षता परीक्षा में फिर पकड़े गए 13 मुन्ना भाई, आंकड़ा पहुंचा 300 के पार

PATNA : बिहार पुलिस दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर पुलिस ने इस फर्जीवाड़े को लेकर 13 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें की गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के हाई स्कूल में पुलिस दक्षता की परीक्षा ली जा रही है. आज बायोमैट्रिक जांच के दौरान 13 मुन्ना भाई पकड़े गए. 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में सेंध लगाने के बाद मुन्नाभाई दक्षता परीक्षा में शामिल हुए थे. कागजातों के सत्यापन में न तो इनकी फोटो मिली और न ही बायोमीट्रिक अंगूठे का निशान मिला. 

माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा में सभी ने अपनी जगह सॉल्वरों को बैठाया था. पकड़े गये सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से गर्दनीबाग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गये आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी दर्जनों अभ्यर्थी इस तरह के फर्जीवाड़े में पकड़े गये हैं. इस मामले को लेकर अबतक 300 से अधिक लोग पकडे गए है.  

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News