वैशाली में स्कूल भवन में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

VAISHALI : जिले के सदर अनुमंडल के पटेढ़ी बेलसर के ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतेहपुर अफजलपुर में स्कूल भवन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

हालांकि पहले यह पता चला था कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में आग लगी है। लेकिन सदर एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि उस स्कूल भवन से कुछ दुरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। 

आशंका है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया गया था। जिसके चलते स्कूल भवन में आग लगी है। आग लगने के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। बताते चलें कि पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में पंचायत चुनाव चल रहा है। इसी दौरान स्कूल भवन में आग लगने की खबर से प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट