बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बगहा में आधा दर्जन झोपड़ियों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

बगहा में आधा दर्जन झोपड़ियों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

BAGAHA : बगहा दो प्रखंड के नौरंगिया दरदरी पंचायत के मिश्रौलिया मुजई टोला मे बिजली के शॉट सर्किट से छः झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौरंगिया पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. 

लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपेट इतना तेज था कि आग पर काबू   नहीं पाया जा सका. वाल्मीकिनगर थाना से मौके पर अग्निशमन वाहन को बुला कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. साथ ही आस पास के घरों को जलने से बचाया गया. 

इधर मुखिया बिहारी महतो ने बताया कि इस अगलगी में लगभग छः घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इस तरह से लाखों की सम्पति का नुकसान हो गया है. साथ ही मुखिया ने अग्नि पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद देने की बात कही. 

इस घटना की पुष्टि नवरंगिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने की. वहीँ सीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेज दिया गया है. पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 98 सौ रुपये दिया जाएगा. गृह क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News