बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU के घर में लगी आग ! CM नीतीश न 'खुशी' प्रकट कर पा रहे न 'दुःख' जता रहे, BJP ने सेट किया गेम प्लान-RJD

JDU के घर में लगी आग ! CM नीतीश न 'खुशी' प्रकट कर पा रहे न 'दुःख' जता रहे, BJP ने सेट किया गेम प्लान-RJD

PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज इस्पात मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। खुद आरसीपी सिंह ने इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालने की तस्वीर शेयर किया है। रामचंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी के सहयोगी जेडीयू नेता के तौर पर मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं। उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पदभार भी संभाल लिया लेकिन 'साहब' ने आरसीपी सिंह को सोशल मीडिया पर बधाई तक नहीं दी। नीतीश कुमार के बधाई संदेश नहीं देने पर राजद ने सीधे सीएम नीतीश को घेरा है। राजद ने कहा है कि बीजेपी ने ही जेडीयू के घर में आग लगा दी। 

जेडीयू में लगी आग-राजद

आरसीपी सिंह के मंत्री बनने और कार्यभार संभालने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार द्वारा बधाई संदेश नहीं दिये जाने पर राजद ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार भारी असमंजस में हैं। केंद्रीय मंत्रिमडल में जेडीयू के एक नेता को शामिल किया गया है।ऐसे में  वे न खुशी प्रकट कर पा रहे और न दुःख जता पा रहे। 2019 में नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि हमें सांकेतिक नहीं बल्कि आनुपातिक प्रतिनिधित्व चाहिए। नीतीश कुमार ने अपने जाति के आरसीपी सिंह जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनको मंत्री बनवा दिया। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने गेम प्लान सेट कर दिया है। जेडीयू में आग लगने वाली है। अंदरखाने में गड़बड़ है । दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। 

साहेब ने आरसीपी को नहीं दिया बधाई संदेश 

दरअसल,आरसीपी सिंह सांसद बनने से पहले आईएएस अधिकारी रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपना प्रधान सचिव बनाया था। इसके पहले नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब भी आरसीपी सिंह उनके साथ थे। आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साहब कह कर संबोधित करते हैं। वे नीतीश कुमार के सबसे विश्वस्त और नजदीकी माने जाते हैं. नीतीश कुमार की कृपा से ही वे राज्यसभा सांसद बने,जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। अब नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार में नीतीश कुमार के खासमखास आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। लेकिन साहेब ने सोशल मीडिया में अपने विश्वासपात्र को मंत्री बनाए जाने पर बधाई संदेश तक नहीं दिया।


 

आरसीपी सिंह ने इस्पात मंत्री का ग्रहण किया प्रभार

आरसीपी सिंह ने आज उद्योग भवन जाकर इस्पात मंत्रालय का पदभार संभाल लिया। तब भी सीएम नीतीश जिसे आरसीपी सिंह सम्मान में साहब कहकर संबोधित करते हैं उन्होंने बधाई का कोई मैसेज नहीं दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्वीटर या फेसबुक देखेंगे तो बधाई का संदेश नहीं दिखेगा। जानकार बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शांति बहुत कुछ इशारा कर रही है। बताया जाता है कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू कोटे में महज एक सीट मिलने से नीतीश कुमार नाखुश और असहज हैं। 

तो आरसीपी सिंह से खुश नहीं हैं सीएम नीतीश ?

आरसीपी सिंह को मंत्री बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकार तो यहां तक कहते हैं कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी नेतृत्व को खुद के लिए तैयार करा लिया। लिहाजा एक मंत्री पद मिलने पर नीतीश कुमार की पूर्ण सहमति नहीं होने के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आरसीपी सिंह ने हामी भर दी और कैबिनेट में शामिल हो गये । कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार यह कह रहे थे कि हम एनडीए के पार्ट हैं । वे कई दफे कह चुके थे कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में जेडीयू शामिल होगा। बुधवार को कैबिनेट का विस्तार से पहले सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में यह कहकर इस बात की पुष्टि कर दी थी कि मंत्री पद को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बात कर रहे हैं.

Suggested News