बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवनिर्वाचित मुखिया के घर पर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवनिर्वाचित मुखिया के घर पर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर. जिले में इन दिनों चुनाव रंजिश में गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज सुनाई दे रही है. इसी कड़ी में जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया विजय पासवान के घर पर फयरिंग का मामला सामने आया है. इसको लेकर विजय पासवान ने कहा कि उसे जान से मारने की नियत से बदमाश उनके पर आया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में पहुंचे विरोधी पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी हथियार से छपड़ा मेघ पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया विजय पासवान के घर पर फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों ने क्षेत्र में दहशत भी फैलायी. मुखिया विजय पासवान का कहना है कि बदमाश हमे और हमारे पुत्र को ढूंढ रहा था औऱ घर पर आकर कई राउंड फायरिंग भी किया है.

इसके साथ ही मुखिया विजय पासवान ने कहा कि मुझे जान से मारने के नियत से आया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुशहरी थाना की पुलिस ने मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस आरोपियों पर मामला दर्जकर जांच में जुट गयी है.


Suggested News