आपसी वर्चस्व को लेकर पटना में दो गुटों में हुई गोलीबारी, सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना, जांच में जुटी पुलिस

आपसी वर्चस्व को लेकर पटना में दो गुटों में हुई गोलीबारी, सीस

PATNA : बुधवार की देर रात दीघा थाना क्षेत्र के पत्थर गली में गोलीबारी मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वायरल हुए सीसीटीवी अपराधी गोली चला कर भागते हुए फरार होते नजर आ रहे है। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके का है जहां बुधवार की देर रात आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किया है।

दरअसल, लिखित शिकायत परमेश्वर राय द्वारा दीघा थाना में दर्ज करवाया गया है, जिसमें आधा दर्जन लोगो को नामजद किया है।आरोप है कि आपसी वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल वायरल हुए सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पुलिस पहचान करने में जुटी है।

बताते चलें कि निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर राय को अब जान का खतरा सता रहा है। जिसकी प्रशासन से गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि जल्द मामले की जांच कर दोषी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट