पटना में होली के दिन 30 राउंड फायरिंग, अपराधियों ने दारू पीकर फैलाई इलाके में दहशत, पुलिस की उड़ी नींद

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में होली की दिन बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक से 30 राउंड फायरिंग कर पूरा इलाका हिल दिया। हालांकि, इस गोलीबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी। 


घटना बिहटा थाने के राघोपुर पंचायत भवन के पास की है। बताया जाता है कि बुधवार को अचानक अपराधियों ने बंदूक से 30 राउंड फायरिंग की। जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया। वारदात की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


 उधर, दूसरी तरफ पटना के दुलहिन बाज़ार थाने के पाठक मिल्की गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर हुई गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा। कहा जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर नगेंद्र सरदार और रंजीत मुखिया के बीच में गोलीबारी हुई है। 

Nsmch
NIHER


दुलहिन बाज़ार थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि पाठक मिल्की में हुई घटना में दोनों पड़ोसी आपस में झगड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने दोनों घटना में दारू पीकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है।