पटना में आधी रात को हुई गोलीबारी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

पटना में आधी रात को हुई गोलीबारी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

PATNA : राजधानी में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके के नया गांव का बतायी जा रही है, जहां अपराधियों ने करके सुबह लगभग 3:00 बजे नयागांव इलाकों में रोहित कुमार नाम के युवक को गोली मार दी है। इसके बाद इलाके के लोगों ने भाग रहे एक युवक गुड्डू उर्फ स्वीटी को पकड़ के जमकर उसकी धुनाई कर दी है। हालांकि घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस के अनुसंधान जारी है।

घटना की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है जिसमे प्रेमी और प्रेमिका के परिजन की कहासुनी हुई। जिसके उपरांत प्रेमी द्वारा देख लेने कि  धमकी के बाद कथित प्रेमी शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को पीरबहोर थाना क्षेत्र के नयागांव में प्रेमिका के घर पर 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसमे एक गोली एक युवक को जा लगी है। 

वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मचा और इलाके के लोगों ने एक घटना में शमिल युवक गुड्डू उर्फ स्वीटी को धर जमकर उसकी धुनाई कर दी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है।

 वही घटना में शमिल अपराधियों की तलाश में जुटी है फिलहाल घायल युवकों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है।

Find Us on Facebook

Trending News