बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अब कचरे से बनेगी बिजली, जर्मन तकनीक से पटना-गया रोड पर लगेगा प्लांट

बिहार में अब कचरे से बनेगी बिजली, जर्मन तकनीक से पटना-गया रोड पर लगेगा प्लांट

PATNA : अब बिहार में कचरे से बिजली बनाने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली की कंपनी एजी डॉटर्स वेस्ट प्रसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड एक प्लांट लगाएगी जहां जर्मन तकनीक से शहर के कचरे से ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। प्लांट में 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसको लेकर पटना-गया रोड पर प्लांट लगाया जा रहा है। पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने इसकी अनुमति दे दी है।

पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि इस फर्म में न सिर्फ ऊर्जा बल्कि इसकी मदद से बायोडीजल और पानी भी बनाया जाएगा। साहू ने कहा कि 2 अक्टूबर से घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करने का काम शुरु किया जाएगा। इसको लेकर पटना के सभी वार्डों में लोगों को जागरुक किया जाएगा। 

एजी डॉटर्स वेस्ट प्रसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी करीब 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी शहर से फ्री ऑफ कॉस्ट कचरा इकट्ठा करेगी। माना जा रहा है कि रोज करीब 300 मीट्रिक टन कचरे से बिजली, बायोडीजल और पानी बनाई जाएगी।

Suggested News