बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली सोमवारीः कोरोनाकाल में सोमेश्वरनाथ मंदिर में पसरा सन्नाटा, लगातार दूसरे साल नहीं खुले पट, बाहर लगा श्रद्धालुओं का तांता

पहली सोमवारीः कोरोनाकाल में सोमेश्वरनाथ मंदिर में पसरा सन्नाटा, लगातार दूसरे साल नहीं खुले पट, बाहर लगा श्रद्धालुओं का तांता

MOTIHARI: आज सावन की पहली सोमवारी है। सावन के महीने में भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं औऱ उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हालांकि लगातार दूसरे साल भी मंदिर के पट कोरोना की वजह से बंद है। सरकार ने सुरक्षात्मक दृष्टि से लोगों के लिए मंदिर के पट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर के बाहर देखी जा रही है। यही हाल मोतिहारी जिले के अरेराज के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का भी है।

मोतिहारी जिला के अरेराज में गहवर में बने प्रसिद्ध और प्राचीनतम भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव है। यह वही मंदिर है जो पुत्र प्राप्ति व मनोकामना पूरक माना जाता है। धर्मग्रंथों के अनुसार यहां चंद्रमा द्वारा स्थापित शिवलिंग है। यहां प्राचीनकाल में भगवान राम, माता सीता और राजा युधिष्ठिर के पूजा अर्चना करने के भी प्रमाण मिलते हैं। इस मंदिर का निर्माण कब, कहां व कैसे हुआ, कोई नहीं जानता। यहां बाबा के शिवलिंग का प्रादुर्भाव स्वयं-भू हुआ था, वह भी कुएं के अंदर। यह वही मंदिर है जहां भक्तो की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहां प्रत्येक सोमवारी को लाखों भक्त आकर बाबा सोमेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते रहे हैं व अपना मनोवांछित वर पाते हैं। रोज़ाना यहां हज़ारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सावन के मौके पर पूरा अरेराज ‘हर-हर-महादेव’ के नारों से गुंजायमान रहता था। साथ ही भीड़ इतनी रहती थी कि भक्तों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी। हालांकि बीते 2 साल से यहां सन्नाटा पसरा है।


इस वर्ष मंदिर के पट बंद रहने की वजह से बाहर ही भक्त पूजा कर रहे हैं और भगवान के नाम पर जलार्पण कर रहे हैं। जैसा की प्रशासन ने सोचा था कि मंदिर के बाहर भीड़ नहीं रहेगी, वैसा कुछ नहीं हुआ। मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में भक्त सुबह से मौजूद हैं और लगातार जलार्पण कर नारे लगा रहे हैं। वहीं इतनी भीड़ के सामने पुलिस – प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है। इस साल यहां श्रावणी मेला भी नहीं लगा, जिस वजह से दुकानदारों के बीच मायूसी छाई है।

Suggested News