बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोनबरसा राज में सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, एक ही हालत गंभीर

सोनबरसा राज में सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, एक ही हालत गंभीर

SAHARSA :   सहरसा के सोनबरसा राज में एक दर्दनाक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। रविवार को सोनबरसा राजे हटिया रोड निवासी मो. राजू आलम के यहां शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 मजदुरों की मौत हो गई।  टंकी में काफी दिन से बंद रहने के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई थी जिस कारण पहले घुसे एक मजदूर घुट कर अंदर गिर गया काफी देर बाहर नहीं निकलने के बाद दूसरा, तीसरा और चौथा मजदूर भीतर गया और लौट कर वापस नहीं आया तो राजमिस्त्री  विस्वास को कुछ शक हुआ और वो मदद के लिए चिल्लाने लगा, शोर सुन  कर बगल का एक बर्फ बेचने वाला लड़का मुकेश कुमार मदद के लिए जैसे हीं टैंक के छेद के पास जाकर अंदर झांका और गश खा वो भी गिर गया। इस तरह घर मे बने शौचालय की टंकी की सफाई के लिए अंदर उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। मृतकों में रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज विस्वास एवं सुजीत कुमार शामिल हैं।

5-LABORERS-DIE-OF-SUFFOCATION-IN-THE-SAFTIC-TANK-IN-SONBARASA-RAJ2.jpg

 दरअसल सेफ्टिक टैंक के अंदर मीथेन और हाइड्रोजन सल्फाइड गैस होती है, लेकिन ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम होती है। इससे नीचे व्यक्ति का दम घुटने लगाता है और समय से बाहर नहीं निकल पाता। जब तक उसे बाहर निकाला जाता है, काफी देर हो चुकी होती है।
 

Suggested News