भोजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली, गांव में हुए खूनी वारदात के बाद मचा हड़कंप

ARA : भोजपुर जिले से सामने आई है। जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पिपरा गांव में खूनी खेल हुआ है। यहां जमीन जोतने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी गई है। घायल सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं गांव में हुए इस खूनी खेल की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामले में बताया गया कि पिपरा गांव निवासी तपेश्वर सिंह और माना सिंह उर्फ रामजी सिंह के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद दोनों ओर से कहासुनी के बाद बात आगे बढ़ गई और देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना में गोली लगने से घायल अंकित कुमार ने बताया कि विवाद को लेकर हमलोग शिकायत करने माना सिंह के घर पर गए थे, इसी दौरान माना सिंह के पुत्र मनोज और सरोज ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया।गोलीबारी की घटना के बाद दबंगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं आने दिया जा रहा था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
कुछ भी कहने से बच रही पुलिस
वहीं, पुलिस ने पूरे घटना की छानबीन शुरू कर दी है।जख्मियों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सरकारी चिकित्सक ने बताया कि जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से पांच लोगों को रेफर किया गया है।जिन्हें गोली लगी है. फिलहाल सभी लोगों का एक्सरे कराकर बेहतर इलाज किया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प की घटना को लेकर जब पुलिस के वरीय अधिकारीयों से बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने फिलहाल कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिए