बिहार के पांच सीनियर IAS अफसर ट्रेनिंग में जायेंगे मसूरी, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 18 दिनों तक चलाया जायेगा काम

PATNA:  बिहार के 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जायेंगे. इन सभी अफसरों का 10 से लेकर 28 अप्रैल तक लाल बहादुर शाष्त्री अकादमी मसूरी में अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण फेज-5 होगा. इन सभी अधिकारियों के प्रशिक्षण पर जाने के दौरान खाली जगह को विभाग के अंदर से ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम चलाया जायेगा.

पांच अफसरों का अनिवार्य ट्रेनिंग  

बिहार कैडर के जो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जायेंगे उनमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत हैं. इसके अलावे खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव एच. आर. श्रीनिवासन शामिल हैं. 


Nsmch
NIHER