बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट में अचानक युवती की बिगड़ी तबियत, कराई गई प्रायोरिटी लैंडिंग

मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट में अचानक युवती की बिगड़ी तबियत, कराई गई प्रायोरिटी लैंडिंग

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट 787 से पटना आ रही एक युवती की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में 25 मिनट पहले विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग कराई गई. और तत्काल युवती का इलाज कराया गया. 

बताया जाता है कि 24 वर्षीय रेलकर्मी इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से पटना आ रही  थी तभी अचानक बीच रास्ते में ही युवती की तबियत बिगड़ गई और उसे ब्लीडिंग होने लगी. जिसे बाद पटना एयरपोर्ट पर 25 मिनट पहले विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग कराई गई. युवती की तबियत को देखते हुए एयरपोर्ट पर पहले से ही डॉक्टर की टीम मौजूद थी, जिसने युवती का इलाज किया. 

युवती की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया. युवती का बीपी 70 एचजी एमएम हो गया था. हिमोग्लोबिन छह और पल्स भी कम हो गया था. जिसके कारण ब्लीडिंग बंद नहीं हो रही थी. युवती के शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन करना पड़ा। बीमार युवती मूल्य रूप से गया की रहने वाली है और वे मुंबई में रेलवे में गार्ड के को-ऑर्डिनेटर पद पर कार्यरत है.


Suggested News