बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू, जानिए किन बातों का रखना है पूरा ख्याल

आज से पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू, जानिए किन बातों का रखना है पूरा ख्याल

patna :  आज से पटना एयरपोर्ट से 63 दिनों बाद  विमानों के परिचालन की शुरुआत होगी. आज से 16 जोड़ी विमान पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेंगे.एयरपोर्ट पर रविवार को देर शाम तक विमानों की शुरुआत से जुड़ी तैयारियां होती रहीं.

 25 मई से पटना-मुंबई रूट पर तीन जोड़ी,  पटना-दिल्ली रूट पर आठ जोड़ी,  पटना-बेंगलुरु रूट पर तीन जोड़ी,  पटना-कोलकाता रूट पर एक जोड़ी और पटना-अमृतसर रूट पर एक जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे. पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 6:30 बजे उतरेगी जबकि आखिरी फ्लाइट 9:30 बजे रात में रवाना होगी. विमानों के ऑपरेशन की कुल अवधि 15 घंटे रखी गई है। सेवाएं शुरू करने वाली कंपनियों में इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गोएयर शामिल हैं. विमानन कंपनी विस्तारा की नई फ्लाइट 15 जून से शुरू होगी, जो पटना-दिल्ली सेक्टर के बीच उड़ान भरेगी.

 पटना से मुम्बई के लिए पहली फ्लाइट सुबह 7:10 पर उपलब्ध होगी. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 5374 पटना से  मुम्बई जाने वाली पहली फ्लाइट होगी. पटना से दिल्ली जाने के लिए पहली फ्लाइट सुबह आठ बजे उपलब्ध होगी. पटना से दिल्ली के बीच दूसरी फ्लाइट  8:50 बजे उड़ान भरेगी. कोलकाता के बीच हर दिन इंडिगो की एक फ्लाइट दिन 9:40 बजे उड़ान भरेगी. गो एयर की पटना से मुंबई जाने वाली फ्लाइट दोपहर 11:20 पर उड़ान भरेगी.


Suggested News