बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ का कहर : 20 फीट टूटा गाइड बांध, करीब एक दर्जन घर बहे, प्रशासन ने नहीं ली सुध, स्थानीयों में है नाराजगी

बाढ़ का कहर : 20 फीट टूटा गाइड बांध, करीब एक दर्जन घर बहे, प्रशासन ने नहीं ली सुध, स्थानीयों में है नाराजगी

बेतिया. रामनगर प्रखण्ड के इमिरती कटहरवा के पास गाइड बांध टूट गया. इससे आसपास के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. स्थानीय ने बताया कि यह बांध करीब 20 फीट टूट गया है, जिससे लोगों के घर में रखे आनाज पूरी तरह खराब हो गया है. वहीं लोगों ने बताया कि इसकी सुध लेने के लिए प्रशसन की ओर से कोई नहीं आया है, जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

गाइड बांध टूटने से भावल पंचायत के पिपरा माफी गांव सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं इसके चलते करीब दर्जन घर बह गया है. इस बीच त्रिवेणी दोन केनाल नहर पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके बारे में भावल पंचायत के मुखिया प्रतीनीधी रैफुल आजम ने बताया कि अभी तक लगभग 20  फिट से ज्यादा बांध टूट चुका है.

उन्होंने कहा कि रात में जब बांध टूटा, तो तेज बहाव के कारण एक दर्जन से अधिक घर और उनमें रखे आनाज और खाने पीने के अन्य सामान सहित कई चीज बह गयी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशासने की और से कोई भी अधिकारी सुध लने नहीं आए हैं, जिसके चलते लोगों में काफी नाराजगी है.

Suggested News