बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंडक का जलस्तर बढ़ने से बगहा में फिर बाढ़ का कहर, SSB कैंप में घुसा तीन फीट पानी

गंडक का जलस्तर बढ़ने से बगहा में फिर बाढ़ का कहर, SSB कैंप में घुसा तीन फीट पानी

बगहा. लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कई जिला एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया है. इस बीच बगह में स्थित एसएसबी कैंप में लगभग 3 फीट पानी घुस गया है. वहीं बाढ़ की वजह से बगहा में कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बता दें कि नेपाल की तराई में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते आसपास का क्षेत्र नदी बन गया है.

बारिश का पानी वाल्मीकि नगर, इंडो-नेपाल सीमा से सटे झंडू टोला, बिन टोला, कानी टोला में पानी भर गया है, जिससे यहां के लोग बाढ़ में फंस गये हैं. यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही. लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर है. वहीं यहां के लोगों का कहना है कि जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

बता दें कि गडक नदीं का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. जिससे क्षेत्र में बाढ़ की नौबत हो गयी है. बताया जा रहा है कि पिछले 7 घंटे में 2 लाख 38 हजार क्यूसेक पानी की बढ़ोतरी गंडक बराज पर देखी गई. इसके बाद दियारा के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है.

Suggested News