बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ की वजह से समस्तीपुर रेल मंडल के इस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित,कई ट्रेनों का रूट बदला गया

बाढ़ की वजह से समस्तीपुर रेल मंडल के इस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित,कई ट्रेनों का रूट बदला गया

PATNA: समस्तीपुर मंडल के बैरगनिया-  कुंडवा चैनपुर रेलखंड पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से इस रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन आज सुबह से अस्थायी तौर पर रोक दी गई है।फलस्वरूप इस रेल खंड  पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का  मार्ग   परिवर्तन , आंशिक रूप से समापन तथा परिचालन तथा रद्द किया गया है।

मार्ग परिवर्तन

14007 : रक्सौल- आनंद विहार एक्स.  रक्सौल-  सीतामढ़ी-   मुजफ्फरपुर के स्थान पर रक्सौल - सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर रक्सौल - सुगौली मुजफ्फरपुर -के रास्ते चलेगी 

2. दिनांक  13 -7-19 को खुलने वाली  गाड़ी संख्या 22551 दरभंगा - जलंधर सिटी एक्स.  दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल -सगौली -पनियावा के स्थान पर   दरभंगा-  समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-  सगौली- पनियावा  के रास्ते   चलेगी ।

  आंशिक रूप से समापन: 

 12-7-19 को खुली गाड़ी संख्या  75227 दरभंगा - रक्सौल सवारी गाड़ी बैरगनिया में आंशिक रूप से समाप्त होगी तथा खाली रेक सीतामढ़ी को वापस जाएगी तथा सीतामढ़ी से दिनांक 13- 7- 19 को 75228 सीतामढ़ी- दरभंगा सवारी गाड़ी बनकर खुलेगी 

 गाड़ी संख्या 75225 समस्तीपुर -रक्सौल सवारी गाड़ी   सीतामढ़ी में आंशिक रूप से समाप्त होगी तथा वहीं से खुलेगी

आंशिक रूप से खुलने वाली गाड़ियां:

75228 रक्सौल-  दरभंगा सवारी गाड़ी सीतामढ़ी से आंशिक रूप से प्रारंभ होगी । 

गाड़ियों का रद्दीकरण

 13 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 75215 तथा 75216 रक्सौल -पाटलिपुत्र - रक्सौल रद्द रहेगी ।

Suggested News