बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम, राहत की राशि नहीं मिलने का लगाया आरोप

कटिहार में बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम, राहत की राशि नहीं मिलने का लगाया आरोप

KATIHAR : बिहार के कई जिले आज भी बाढ़ की स्थिति हैं. कई जगहों पर बाढ़ का पानी कम हो रहा है. इसके बावजूद सरकार की ओर से कई जगहों पर उन्हीं बाढ़ राहत की राशि नहीं मिल रही है. इस मामले को लेकर आज कटिहार में बाढ़ पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़े :  समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45 फीसदी मतदाताओं ने किया वोटिंग, 6 बूथ पर वोट का किया बहिष्कार

 मनिहारी-कटिहार मार्ग के कुमारी पुर के पास 7 पंचायत के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. उन्होंने GR राशि के लिए नाम नहीं होने के आरोप लगाया. इस मामले को लेकर कई घंटे तक सड़क जाम रखा. जिससे दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. 

इसे भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़, राहगीरों के साथ की जमकर लूटपाट, लोगों ने किया सड़क जाम

लोगों की शिकायत है की बाढ़ के समय अंचल अधिकारी ने लोगो को राहत राशि देने की भरोसा दिया था. लेकिन अब बाढ़ के पानी उतरते ही आश्वासन से मुकर रहे है. इसलिए लोगों ने हंगामा मचाते हुए आज कई घंटे तक सड़क मार्ग को जाम किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News