बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंडिगो में उड़ान भरना हुआ महंगा, एयरलाइन ने इन सीटों का किराया 2000 रुपए बढ़ाया

इंडिगो में उड़ान भरना हुआ महंगा, एयरलाइन ने इन सीटों का किराया 2000 रुपए बढ़ाया

पटना. इंडिगो की उड़ानों में आरामदायक सफर करना अब और ज्यादा महंगा हो गया है. इंडिगो में अधिक पैर रखने की जगह वाली आगे की सीटों के लिए यात्रियों को अब 2,000 रुपये तक खर्च करने होंगे, क्योंकि एयरलाइन ने शुल्क बढ़ा दिया है। एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए उल्लिखित शुल्क और शुल्क के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी।

222 सीटों वाले A321 विमान में और 186 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के लिए शुल्क समान हैं। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू है। एटीआर विमानों के मामले में, सीट चयन का शुल्क 500 रुपये तक है। एयरलाइन ने अतिरिक्त लेगरूम वाली अग्रिम पंक्ति की सीटों के लिए सीट चयन शुल्क 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया है जो पहले 1,500 रुपये तक था।

ईंधन शुल्क वापस लिया : सीट चयन शुल्क को 2,000 रुपये तक बढ़ाने पर इंडिगो की ओर से कोई तत्काल जानकारी नहीं दी गई। अन्य पंक्तियों में सीटों के चयन के लिए शुल्क में बदलाव का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका। पिछले हफ्ते, एयरलाइन ने यात्रियों से वसूला जाने वाला ईंधन शुल्क वापस ले लिया था.  इससे कुछ लंबे मार्गों पर हवाई किराए में 1,000 रुपये तक की कमी आएगी। 

अब 2000 का झटका : जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर, एयरलाइन ने 6 अक्टूबर, 2023 से प्रत्येक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट पर ईंधन शुल्क लगाना शुरू कर दिया। दूरी के आधार पर, ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक हो सकती है। लेकिन इसमें जहाँ कमी की गई वहीं, फ्रंट सीटों के लिए अधिक पैर रखने की जगह वाली सीटों का किराया 2000 रुपए तक बढ़ा दिया गया है. 


Suggested News