बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के हेमाडीह क्वारंटाइन सेंटर पर कई दिनों से भोजन बन्द, समाज सेवी प्रवासी मजदूरों को दे रहे हैं भोजन

गया के हेमाडीह क्वारंटाइन सेंटर पर कई दिनों से भोजन बन्द, समाज सेवी प्रवासी मजदूरों को दे रहे हैं भोजन

GAYA : जिले के मोहनपुर प्रखंड के हेमाडीह क्वारंटाइन सेंटर पर पिछले कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को खाना नसीब नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं. 

उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने जिले के कई क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में कई कमियाँ पायी गयी. इस मामले को लेकर उप विकास आयुक्त ने क्वारंटाइन सेंटर पदाधिकारी को सरकार के गाइडलाइन  पालन करने की हिदायत दी.

 

जिले के कई क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वहाँ की व्यवस्था का तारीफ किया था. लेकिन जिले के कई ऐसे प्रखंड हैं. जहाँ प्रवासी मजदूरों ने सरकार की सुविधा का पोल खोलते हुए सरकार के खिलाफ सड़क जाम व नारेबाजी किया था. 

एक ओर सरकार ने क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मेनू जारी की है. प्रवासी मजदूरों के लिए मेनू के हिसाब से खाना की प्रबंध कराने की बात कही है. लेकिन कई क्वारंटाइन सेंटर पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News