बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

FIFA: चैंपियंस की कहानी, वो टीम जिसको दूसरी बार चैंपियन बनने में लगे 44 साल

FIFA: चैंपियंस की कहानी, वो टीम जिसको दूसरी बार चैंपियन बनने में लगे 44 साल

फीफा फीवर पूरे ग्लोब पर चढ़ा है. देश की टीम भले नहीं गई हो लेकिन हर घर की टीवी पर फुटबॉल चल रहा है. हम अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम को पूरा सपोर्ट करते हैं, और इस सपोर्ट में कितनों से लड़ भी लेते है. 4 साल में होने वाला FIFA देश की सरहद को मिटा देता है. सारी दुश्मनी एक तरफ और टीम सपोर्ट एक तरफ.

वर्ल्ड कप में उल्ट फेर जारी है. पिछले बार का चैंपियन इस बार मैदान से बाहर है. अब खेल में तो ये सभी लगा रहता है. लेकिन इन चैंपियन को ट्रॉफी अपने नाम करने में सालों लग जाते है. तो चलिए ये सालों का सफर हम आपको 5 मं में करवाते है. चैंपियंस की कहानी सुनते हैं. आज से करीब 88 साल पहले सन 1930 में पहली बार FIFA वर्ल्ड कप खेला गया था. पहले वर्ल्ड कप में सिर्फ़ 13 टीमों ने ही भाग लिया था. फ़ाइनल मुक़ाबले में उरग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर FIFA वर्ल्ड कप जीता था.

अब तक FIFA वर्ल्ड कप कुल 20 बार खेला जा चुका है. ब्राज़ील, जर्मनी, उरग्वे, अर्जेंटीना, इटली, इंग्लैंड, फ़्रांस और स्पेन वर्ल्ड कप की चैंपियंस रहे हैं, और उन्हें चैंपियन बनने में सालों लगते हैं

ब्राज़ील 

FOOTBALL-CHAMPION-STORY2.jpg

ब्राज़ील पहली बार 1958 में FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. उसके बाद लगातार दूसरी बार 1962 जबकि 1970 में तीसरी बार ब्राज़ील फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता बना. लेकिन चौथी बार विजेता बनने में उसे पूरे 24 साल लग गए. पांचवी बार 2002 में बने 

इटली 

FOOTBALL-CHAMPION-STORY4.jpg

इटली भी 4 बार FIFA वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है. इटली पहली बार साल 1934 में FIFA चैंपियन बना था. 1938 में लगातार दूसरी बार चैंपियन बना. जबकि तीसरी बार ख़िताब जीतने में इटली को पूरे 44 साल लग गए. 2006 में इटली ने चौथी बार वर्ल्ड कप जीता।

अर्जेंटीना 

FOOTBALL-CHAMPION-STORY3.jpg

अर्जेंटीना साल 1930 में खेले गए पहले FIFA वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में उरग्वे से हार गया था. जबकि साल 1978 में 48 साल के बाद अर्जेंटीना FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. 1988 में  ट्रॉफी को अपने नाम किया था अर्जेंटीना 

उरग्वे

FOOTBALL-CHAMPION-STORY5.jpg

साल 1930 में खेले गए पहले FIFA वर्ल्ड कप का ख़िताब उरग्वे ने जीता था. उसके बाद 1950 में पूरे 20 साल बाद ख़िताब जीता था. इसके बाद उरग्वे ने अभी तक फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई है 

Suggested News