बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंध्याकरण में विफल होने के मामले में बिहार में पहली बार स्वास्थ्य सचिव को जारी हुआ नोटिस, मांगा जवाब, इस जिले से जुड़ा हुआ है मामला

बंध्याकरण में विफल होने के मामले में बिहार में पहली बार स्वास्थ्य सचिव को जारी हुआ नोटिस, मांगा जवाब, इस जिले से जुड़ा हुआ है मामला

जिला उपभोक्ता आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य तीन अधिकारियों को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए जारी किया नोटिस

पीड़ित महिला ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में 11 लाख रूपये मुआवजे के लिए दाखिल की थी याचिका

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आयी हैं। यहां सदर अस्पताल में बंध्याकरण में विफल होने के लेकर जिला उपभोक्ता आयोग ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आयोग ने स्वास्थ्य सचिव को 30 दिन में अपना जवाब देने के निर्देश दिए हैं। 

नसबंदी के बाद भी महिला हो गई गर्भवती

मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी फुलकुमारी देवी वर्ष 2019 में बंध्याकरण हेतु ऑपरेशन स्थानीय मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवायी थी। बंध्याकरण के दो वर्ष बाद महिला फिर से गर्भवती हो गयी,  उसके बाद परिजनों ने उसे स्थानीय मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर जाँच करवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उक्त महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला के गर्भवती होने की पुष्टि हो गयी। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गई। 

सरकार से मांगा 11 लाख का हर्जाना

विदित हो कि महिला ने बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक पुत्र को जन्म दिया है। जबकि महिला को पहले से ही चार बच्चे हैं। महिला काफी गरीब परिवार से ताल्लुकात रखती हैं, जिस कारण महिला के परिजन बच्चों के भविष्य को लेकर काफी हताश व निराश है। उसके बाद महिला ने कोर्ट का रुख अपनाई और अपने बच्चे के भविष्य व पालन-पोषण के लिए स्वास्थ्य विभाग पर 11 लाख रूपये मुआवजे के लिए जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज की। 

कई अधिकारियों के नाम नोटिस में शामिल

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है तथा समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए क़ानून बनाने की बातें सामने आती है, लेकिन मुजफ्फरपुर में सामने आए इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। उक्त महिला की ओर से प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, कार्यपालक निदेशक सह सचिव स्वास्थ्य, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, उपनिदेशक परिवार नियोजन, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया गया है, जिसपर आयोग द्वारा सुनवाई करने के पश्चात सभी विपक्षियों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है और सभी विपक्षियों को आयोग के समक्ष 13 जनवरी 2022 को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। पीड़ित महिला की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मुकदमा लड़ रहे हैं, जिसके कारण यह मुकदमा और भी दिलचस्प हो गया है।

Suggested News