बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लगातार सातवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण, देश की आजादी दिलानेवाले वीर सपूतों को किया याद

लगातार सातवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण, देश की आजादी दिलानेवाले वीर सपूतों को किया याद

NEW DELHI : आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और पूरा देश जश्न में डूब गया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देनेवाले वीर सपूतों को याद किया।वहीं ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का तालियां बजाकर हौंसला भी बढ़ाया। 

झंडोतोलन के बाद देश को संबोधित करते हुए लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आजादी के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सुभाषचंद्र से लेकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तक के सभी वीर शहीदों को नमन किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र किया और कहा कि देश इन सभी महापुरुषों का कर्जदार है और हमेशा याद रखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश के अनगिनत लोगों ने इस राष्ट्र को बनाया है और आगे बढ़ाया है, उन्हें नमन। भारत ने सदियों तक मातृभूमि और संस्कृति और आजादी के लिए संघर्ष किया है। आजादी की ललक इस देश ने कभी नहीं छोड़ी।  

हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में सभी लोग कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तब भारत अपने वैक्सीन के लिए काम कर रहा था।  यह सोचनेवाली बात है कि अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती  तो क्या होता। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भारत में चल रहा है। आज 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।

Suggested News