बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजगीर के जू सफारी आनेवाले पर्यटकों को वनकर्मी लगा रहे चूना, टिकट ब्लैक करने का वीडियो हुआ वायरल

राजगीर के जू सफारी आनेवाले पर्यटकों को वनकर्मी लगा रहे चूना, टिकट ब्लैक करने का वीडियो हुआ वायरल

NALANDA : वर्ल्ड फेम पर्यटक स्थल राजगीर के जू सफारी में वन कर्मियों द्वारा टिकट ब्लैक किए जाने का मामला सामने आया है। किसी पर्यटक ने वन कर्मी द्वारा टिकट ब्लैक करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को टिकट के लिए कसरत करनी पड़ती है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता। इस कारण बहुत सारे पर्यटक बिना घूमे निराश लौट जाते हैं। दर से चौगुने दाम में यहां टिकट ब्लैक किया जाता है। 

कुछ दिन पहले भी राजगीर थाना पुलिस ने टिकट ब्लैक करते एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी तह तक नहीं पहुंच सकी। अब वन कर्मियों द्वारा टिकट ब्लैक किए जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो किसी बाथरूम का है। जहां वनकर्मी कुछ लोगों को टिकट ब्लैक करने के लिए दे रहा है। टिकट देने वाला कर्मी सुजीत कुमार बताया जा रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। 

डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। इसी तरह जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पटेल ने बताया कि वीडियो में दिख रहा वन कर्मी नेचर सफारी का है। जांचोपरांत कार्रवाई होगी।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News