बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के पूर्व मुख्य सचिव बने राज्य अपीलीय प्राधिकार के अध्यक्ष, पटना HC के न्यायाधीश के बराबर मिलेगी सुविधा

बिहार के पूर्व मुख्य सचिव बने राज्य अपीलीय प्राधिकार के अध्यक्ष, पटना HC के न्यायाधीश के बराबर मिलेगी सुविधा

PATNA: बिहार बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा को राज्य अपीलीय प्राधिकार का अध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.पूर्व मुख्य सचिव जो प्राधिकार के अध्यक्ष बने हैं उन्हें  पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के अनुरूप सुविधायें मिलेंगी।

 भूतपूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा राज्य अपीलीय प्राधिकार के अध्यक्ष के पद पर योगदान की तिथि से 5 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु तक दोनों में से जो कम हो के लिए अपना पद धारित करेंगे. अध्यक्ष राज्य अपीलीय प्राधिकार को वेतन के रूप में वही वेतन भत्ते एवं सुविधाएं प्राप्त होंगी जो उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश को प्राप्त हो रहा है. राज्य अपीलीय प्राधिकार के अध्यक्ष शिक्षा विभाग के नियमों एवं निर्देशों के आलोक में बिहार राज्य शिक्षण संस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी शिकायत निवारण एवं अपील नियमावली 2020 में वर्णित कृतियों एवं शक्तियों का निर्वहन करेंगे.

Suggested News