बुरी तरह फंसे पूर्व सीएम! चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ देश के सभी एयरपोर्टस लुकआउट नोटिस जारी, विदेश जाना हुआ मुश्किल, जानें क्यों की गई कार्रवाई

DESK : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में पंजाब विजिलेंस ने शुक्रवार को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। चन्नी अब विदेश नहीं जा सकेंगे. चन्नी पर अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने का आरोप है। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर विधानसभा में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेकर कहा कि उनके खिलाफ जांच चल रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चन्नी के खिलाफ सबूतों की बात कही।

आठ माह से कनाडा में थे चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा का चुनाव होते ही कनाडा चले गए थे. वहां वह करीब 8 महीने से ज्यादा वक्त तक रहे थे उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई थी कि भारत आते ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. इस बीच .

मैं अपनी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी

वहीं चरणजीत चन्नी का कहना है,'गुरु रविदास के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं अमेरिका जाना चाहता था लेकिन अगर मैं वहां चला जाऊंगा को ये लोग कहेंगे कि मैं भाग गया, लिहाजा मैंने विदेश जाना कैंसल कर दिया है. मुझे मालूम है कि सरकार मुझे फंसाना चाहती है

Nsmch
NIHER

थीम पार्क के टेंडर का मामला

चरणजीत सिंह चन्नी पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप है। उन पर टूरिज्म अधिकारियों के जरिए थीम पार्क के उद्घाटन में पैसा हड़पने और 20 गुना ज्यादा दाम पर टेंडर देने का आरोप है। थीम पार्क का टेंडर 17 नवंबर 2021 को दिया गया था। यह सिंगल टेंडर 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये का अलॉट किया गया। बठिंडा के राजविंदर सिंह ने पंजाब विजिलेंस को शिकायत दी थी। फिर विजिलेंस ने थीम पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम की जांच शुरू की थी।

इससे पहले ईडी ने पिछले साल चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य से जुड़े अवैध रेत खनन मामले में उनसे जालंधर में पूछताछ की थी।