बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस के आज के जश्न में खलल, पार्टी के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, 1984 के सिख विरोधी दंगे के हैं आरोपी

कांग्रेस  के आज के जश्न में खलल, पार्टी के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद,  1984 के सिख विरोधी दंगे के हैं आरोपी

NEWS4NATION DESK : तीन राज्यों में आज शपथ ग्रहण की खुशी मना रही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपी पार्टी के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। कांग्रेस के जश्न के फीका पड़ने का कारण यह है कि सिख दंगा मामले में कमलनाथ का नाम भी उछला है और वे आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं।

हाईकोर्ट ने आज सिख विरोधी दंगों के आरोपी कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी है। कोर्ट ने उन्हें लोगों को उकसाने और भड़काने का दोषी करार दिया है। उनपर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है। कोर्ट ने उन्हें 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। 

गौरतलब है कि निचली अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है। 

Suggested News