बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार को दिया सुझाव, पेपर नहीं ई-गणना टेबलेट से हो जातीय जनगणना

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार को दिया सुझाव, पेपर नहीं ई-गणना टेबलेट से हो जातीय जनगणना

PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बयान जारी कर सरकार को सुझाव दिया है कि प्रस्तावित जातिय गणना पेपर सर्वे के बजाय इलोक्ट्रोनिक सर्वे या ई-सर्वे के माध्यम से कराया जाना चाहिए। जिसमें प्रगणक टेबलेट के माध्यम से सारी सुचना एकत्र करेंगे। ताकि रियल टाइम आंकड़े अपलोड किया जा सके। साथ ही जनगणना 2022 एवं बिहार की जातिय गणना एक समय में न हो। 

मोदी ने कहा कि 2021 की जनगणना ई – सेन्सस होने जा रही है। उसी तर्ज पर प्रत्येक जिले की जातियों – उप जातियों को कोडिंग कर, ड्राप डाउन मेनू के माध्यम से जातिय गणना करने के लिए साफ्टवेयर विकसित किया जाय। ताकि मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम हो सके।

मोदी ने कहा कि यह सर्वे केवल आर्थिक और जातिय ही नही बल्कि सामाजिक भी  होना चाहिए। प्रत्येक जाति कि स्थिति का आकलन करने के लिए प्रत्येक परिवार कि शिक्षा, दिव्यांगता, ग्रसित बीमारियाँ , पशु-धन , चल -अचल सम्पति , रोजगार, भूमि की उपलब्धता, स्वास्थ्य आदि से जुड़े प्रश्नों की सूची तैयार कर पूछा जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि अन्य दलों के दबाव में जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है। बल्कि पूरी तैयारी, प्रशिक्षण, मार्गदर्शिका निर्माण, प्रश्न-सूची, सोफ्टवेयर, टेबलट की व्यवस्था कर ही सर्वे किया जाना चाहिए।

Suggested News