मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सरकार पर साधा निशाना, कहा माफिया और सरकारी तंत्र की है मिलीभगत

KATIHAR : पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक यह आंकड़ा 22 से ऊपर चला गया है। कई लोगों के आँखों की रौशनी चली गयी है। वहीँ कई का अभी भी इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है। 

विपक्षी पार्टी ने इसके लिए सरकार को दोषी बताया है। वहीँ इस मामले पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह घटना सरकार की संवेदनहीनता की वजह से घटित हुई है। राज्य सरकार ऐसे जघन्य मामले को रोकने में पूरी तरह से विफल है। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा की बिहार में पूर्व में भी कई जिलों में  अवैध और जहरीले शराब से मौतें हुई है। लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार इसे रोक पाने में पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा की सरकारी तंत्र और माफिया की मिलीभगत से ही ऐसी घटनाएं हो रही है। 

तारकिशोर प्रसाद ने कहा की आखिर नीतीश कुमार पर कौन सा दवाब है, जिससे माफिया पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो एनडीए सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट