JDU के पूर्व विधायक ने नक्सलियों के साथ दो दो हाथ करने का दिया चुनौती, एक दिन पहले मिली थी धमकी

AURANGABAD : औरंगाबाद में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की तरफ से पर्चा साटकर औरंगाबाद भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह तथा गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को जान से मार डालने की धमकी दिये जाने के मुद्दे पर दोनों ने अपने- अपने अंदाज़ मे प्रतिक्रिया दी है ।
पुर्व् विधायक ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा है कि न तो नक्सलियों का बल बढ़ा है और न् ही उनकी ताकत क्षीण हुई है।उन्होंने एक् बार फिर से दो-दो हाथ कर लेने की चुनौती नक्सलियों को दी। उन्होंने कहा कि 42 साल गुजर गया लड़ते-लड़ते। फिर एक बार दो-दो हाथ करने को तैयार हूं।
पूर्व विधायक ने कहा कि वह नक्सलियों की धमकी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। यह लोग भटके हुए है, जो पर्चा साटकरक सिर्फ अपनी दुकान चलाते हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
वहीं सांसद ने भी अपनी प्रतिक्रिया मे नक्सलियों को मुंहतोड जवाब दिया और कहा कि सरकार को अपने स्तर से इसकी जांच अवश्य करानी चाहिये।