LATEST NEWS

नवादा सदर प्रमुख के पद पर जदयू के पूर्व विधायक गुट का कब्जा, वैजयंती देवी निर्विरोध विजयी, राजद को लगा झटका

नवादा सदर प्रमुख के पद पर जदयू के पूर्व विधायक गुट का कब्जा, वैजयंती देवी निर्विरोध विजयी, राजद को लगा झटका

NAWADA : नवादा सदर प्रखंड के प्रमुख पद पर वैजयंती देवी निर्विरोध विजयी हुई है। विजय घोषित होने के बाद प्रमुख वैजयंती देवी अपने समर्थकों के साथ सीधे जदयू पूर्व विधायक कौशल यादव के आवास पहुंचे, जहां कौशल यादव ने नवनिर्वाचित प्रमुख वैजयंती देवी को बधाई दिया। कौशल यादव ने कहा कि इसके पहले जो प्रमुख बनी थी, वह स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही थी। 

प्रमुख की जो ताकत थी, कई लोग उसे अपने ग्रिप में रखा। पूरे जिले के अन्य प्रखंडों में विकास का कार्य हो रहा था, लेकिन नवादा सदर प्रखंड उससे अछूता था। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में पंचायत समिति और प्रमुख का पैसा सरकार के द्वारा आता है जिसे एक दो पंचायत में देकर शेष पैसे का बंदरवाट किया गया। जिसको लेकर प्रखंड के समितिगण ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। अन्याय के खिलाफ 3 महीने के संघर्ष के बाद आज पंचायत समितियों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रमुख, पंचायत समिति एवं मुखिया पंचायती राज का रीढ़ होता है, लेकिन कुछ बड़े नेता उसे अपने पैकेट में लेकर चलने का काम करते हैं जिससे विकास अवरुद्ध हुआ। 

उन्होंने नवनिर्वाचित प्रमुख शुभकामना देते हुए कहा कि पंचायत समिति और प्रमुख मिलकर पंचायत का विकास करें। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो मैं आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। आपको बता दे की पूर्वमें राजद के समर्थन के द्वारा प्रमुख बनाया गया था।और राजद को तोड़ने का काम जनता दल यूनाइटेड के द्वारा किया गया है। बेहतर काम नहीं करने पर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक के लोगों ने मुलाकात किया और फिर समर्थन मांग कर नए प्रमुख को बनाया है। नवादा में राजद  विधायक का खेमा को तोड़ दिया गया है। और परदे के पीछे एक बड़ा खेल खेला गया है। इस मौके पर विनय यादव, नाहिदा खातून, आदि कई लोग उपस्थित थे।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks