MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के रकसा गांव के पास बीते दिन टूटे तिरहुत नहर के बांध से प्रभावित बगहिया नुनिया टोला, रकसा व बंगरी गांव के लोगों के बीच सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना।
साथ ही मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर शीघ्र प्रभावित इलाकों मे किसानों को हुए फसल क्षति का मूल्यांकन करने एवं उन्हें शीघ्र मुआवजा दिलाने को कहा। वहीं उन्होंने अंचलाधिकारी से रिलीफ फंड के मुताबिक प्रभावित इलाके में क्षतिग्रस्त हुए झोपड़ी को फिर से बनाने के लिए आर्थिक मदद एवं प्रभावित गरीब परिवारों के बीच राहत मुहैया कराने को कहा।
कुमार ने कहा कि इस संबंध में मै कल ही जिलाधिकारी से मिलुंगा एवं उनसे पीड़ित किसान एवं गरीब मजदूरों को हर स्तर पर मदद करने का मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि बांध टूटने से इस इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों का सैकड़ो एकड़ में लगे फसल की बर्बादी हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका व्यथा सुनने वालों में कुमार के अलावा पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता इंदल शाह, मोहम्मद शमिम, जय किशन कुमार चौहान, अजय चौधरी , श्री राम राय ,अंकेश ओझा ,अरुण राय, राजू सिंह , राजेंद्र राम, सदेव महतो, नीरज साह आदि प्रमुख थे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट