बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मंत्री एवं जदयू विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रामानंद प्रसाद सिंह ने दर्ज करायी शिकायत

पूर्व मंत्री एवं जदयू विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रामानंद प्रसाद सिंह ने दर्ज करायी शिकायत

बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री को मिली जान से मार देने की धमकी। पूर्व मंत्री के मोबाइल पर कॉल कर कोई उन्हें बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा है। वो कह रहा है कि गाड़ी में बम लगाकर उड़ा देंगे। हालांकि पूर्व मंत्री थोड़ी देर तक उसकी बातों को समझ नहीं पाए। वो बार-बार क्या-क्या बोलकर बात समझने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में पूर्व मंत्री को पता चलता है कि वो बोल रहा है कि गाड़ी में बम लगाकर उड़ा देंगे। वो पूछ रहे हैं कि तुम किससे बात करना चाहते हो। तुम कौन बोल रहे हो तो उधर से आवाज आती है कि रामानंद सिंह से। वो पूर्व मंत्री को बोलता है कि आदमी को नहीं पहचानते हो तो रामानंद सिंह बोलते हैं कि अब तो सबलोग पहचान जायेंगे। वो पूर्व मंत्री को चाचा कहकर संबोधित कर रहा है। धमकी देनेवाला बार-बार बोल रहा है केवल पांच दिन, उसके बाद गाड़ी में बम सेट। पहचानकर बोलते हो कि नहीं पहचानते हैं। आदमी को नहीं पहचानते हो। उधर, पूर्व मंत्री बोलते हैं कि आप अपना नाम बताइए, कौन हैं आप तो वो बोलता है, इंतजार करो पांच दिन। 


FORMER-MINISTER-AND-JDU-MLA-THREATENS-TO-FLY-WITH-BOMB-COMPLAINT-LODGED-BY-RAMANAND2.jpg

मोबाइल नंबर 7361062933 से विधायक को धमकी भरा कॉल आया है। एक मिनट पच्चीस सेकेंड का ये ऑडियो है। वो व्यक्ति लोकल भाषा में बोल रहा है। बता दें कि बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को किसी ने मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी दी है। पूर्व मंत्री ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है। इधर, इस कॉल से पुलिस के आलाधिकारी सकते में हैं। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रामानंद प्रसाद सिंह परबत्ता विधानसभा से जदयू के विधायक हैं। वो पूर्व में बिहार सरकार में परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि मामला दर्ज हो गया है फिर भी इस तरह एक पूर्व मंत्री व विधायक को धमकी देना पुलिस-प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। 

Suggested News