पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस की बढ़ीं मुश्किलें, रेप का आरोप लगाने वाली महिला गायत्री यादव से ईडी ने की पूछताछ

 पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस की बढ़ीं मुश्किलें

पटना- बिहार में ED के अधिकारियों ने शुक्रवार को आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ चल रहे मामले के सिलसिले में आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ की. ईडी ने गायत्री यादव को शुक्रवार को कार्यालय बुलाया था. पूरे मामले पर पूछताछ के लिए गायत्री यादव को पटना के ईडी कार्यालय में बुलाया गया. ईडी कार्यालय में अधिकारी गायत्री यादव से पूछताछ की.  बता दें कि गायत्री यादव ने ही आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2022 में आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाना में गायत्री यादव ने प्राथामिकी दर्ज करवाई थीं.

महिला ने  बताया कि अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्होंने अपने बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की.

बता दें कि ईडी की कार्रवाई के बाद बिहार सरकार ने विवादित आईएएस अधिकारी संजीव हंस को गुरुवार को ही हटा दिया था और इस संबंध में राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी.