N4N DESK : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक है। दिल्ली एम्स में उन्हें फिलहाल कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। डोक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हैं। हालाँकि 72 वर्षीय सीताराम येचुरी सीने में संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ 22 अगस्त को उन्होंने एक वीडियो जारी कर पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक जताया था।
इसके बाद 23 तारीख को उन्होंने एक संदेश कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और सीपीएम के बीच जम्मू-कश्मीर में गठजोड़ को लेकर भी लिखा था। वहीं अपने पुराने मित्र एजी नूरानी के निधन पर भी 29 अगस्त को उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। बता दें की उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मोतियाबिंद की सर्जरी भी कराई थी।
वामपंथी दलों को गठबंधन राजनीति के दौर में प्रासंगिक बनाए रखने में सीताराम येचुरी की अहम भूमिका मानी जाती है। उनसे पहले हरकिशन सिंह सुरजीत की इसमें सक्रियता थी। सीताराम येचुरी ने ही 2004 में बनी यूपीए सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया था। इसमें उनके साथ पी. चिदंबरम भी शामिल थे। 1975 में आपातकाल के दौरान सीताराम येचुरी को गिरफ्तार किया गया था। वह जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं।