बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : सोमवार को लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का कोलकाता में निधन हो गया. वह किडनी की बीमारी से पीडि़त थें. तबियत ख़राब होने के बाद 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.लेकिन सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया. 

बता दें कि सोमनाथ चटर्जी मशहूर वकील निर्मल चंद्र चटर्जी के बेटे थे. उनके पिता निर्मल चंद्र अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक भी थे. सीपीएम के साथ जुड़कर सोमनाथ चटर्जी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1968 में की थी. 89 साल के सोमनाथ 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं, और कांग्रेस के शासनकाल में 2004 से 2009 तक लोकसभा के स्पीकर रहे हैं. 

मनमोहन सरकार के शासनकाल के दौरान सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थें. उसी दौरान वर्ष 2008 में भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में सीपीएम ने तत्कालीन यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद सीपीएम ने सोमनाथ चटर्जी को स्पीकर का पद छोड़ने को कहा पर वह तैयार नहीं हुए. फिर सीपीएम ने सोमनाथ को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था. 


Suggested News